उज्जैन। तपोभूमि प्रणेता आचार्य प्रज्ञा सागर के आशीर्वाद से तपोभूमि में दिगंबर साधु एवं माताजी की दीक्षा के पहले महा मस्तकाभिषेक अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर के सान्निध्य में हुआ। विशेष आकर्षण पंच रंगाभिषेक का रहा। मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के बाद वात्सल्य भोज भी किया गया।