उज्जैन। चेतन प्रेमनारायण यादव ने दक्षिण विधानसभा के वार्ड 34, 35, 46, 47, 48 में जय बापू, जय भीम, जय संविधान पदयात्रा निकाली। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, अशोक उदयवाल, बद्री मरमट, नाना तिलकर, देवव्रत यादव, कुलदीप सिंह जाट सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।