उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई। निर्णय हुआ कि निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अन्न क्षेत्र का प्रसाद जरूरतमंद नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति की बैठक में कहा गया कि आश्रय स्थलों में पुनः महाकाल मंदिर के प्रसाद की व्यवस्था की जाए। 26 जनवरी से आश्रय स्थलों में भोजन की उपलब्धता की जाएगी।