हिन्दुत्व के प्रथम पैरोकार थे बालासाहेब-यादवज्जैन। बालासाहेब ठाकरे हिंदूत्व के प्रथम पैरोकार थे। उन्होंने दशकों पहले शिवसेना के नाम से सनातनियों को एकत्रित किया। ऐसे आदरणीय व्यक्तित्व को हमारा नमन है। शिवसेना (शिंदे) के पितृपुरूश बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर टावर पर मुख्य अतिथि निगम सभापति कलावतीबेन यादव ने उक्त उद्गार व्यक्त किए। अध्यक्षता शिवसेना प्रदेश सचिव दिनेश प्रजापति ने की। विशेष अतिथि सुरेश गुर्जर, संजय अग्रवाल, राजेश धाकड़, महापौर मुकेश टटवाल, समाजसेवी रवि सोलंकी, पं.दिलीप उपाध्याय चमु गुरू थे।