उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी का निकाह प्रोग्राम 23 फरवरी को होगा। सैयद अबीद अली मीर एवं उप शेरू राइन ने बताया कि निकाह प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं वह अपने जोड़ों का रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी तक कर लें। संयोजक हाजी अली रंगवाला, उपाध्यक्ष सैयद उस्मान हसन ने बताया लड़के की उम्र 21 और लड़की की उम्र 18 साल होना अनिवार्य है।