उज्जैन। संस्कृत महाविद्यालय में पुस्तक मेला एवं प्रदर्शनी लगी। उद्घाटन श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने किया। विद्यार्थियों ने प्राचीन दुर्लभ वैदिक और शास्त्रीय ग्रंथों का अवलोकन किया। डॉ. यश शर्मा और डॉ. मनीष पंवार ने बताया कि पुस्तक विक्रेताओं ने भी सहभागिता की। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने की। संचालन डॉ. गणेश प्रसाद द्विवेदी ने किया। आभार डॉ. श्रेयस कोरान्ने ने माना।