उज्जैन। सिलार खेड़ी-सेवर खेड़ी परियोजना के तहत किसानों की जमीन अधिग्रहण किए जाने को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जल संसाधन अधिकारियों से चर्चा कर विरोध प्रकट किया एवं अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। संघ के जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह आंजना ने बताया कि परियोजना के नाम पर तालाब गहरीकरण क्षमता वृद्धि एवं लाइन के लिए किसानों की जमीन का मनमाने तरीके से अधिग्रहण किया जा रहा है, जिससे किसानों में नाराजगी है। किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विरोध दर्ज किया। इस बात की चेतावनी दी कि यदि किसानों की जमीन का मनमाने तरीके से अधिग्रहण किया गया तो किसान संघ द्वारा अनिश्चितकालीन घेराव करेगा।