उज्जैन। नामदेव समाज का प्रांतीय सम्मेलन नामदेव छीपा युवा संगठन के तत्वावधान में हुआ। प्रदेश संगठन महामंत्री अजय नामदेव के अनुसार सम्मेलन में संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज व स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण करक्ष दीप प्रज्वलन किया। प्रदेश अध्यक्ष सचिन नामदेव की अध्यक्षता में पदाधिकारियों का स्वागत किया। संरक्षक सोहन जाचपुरे ने संगठन की आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत कर अमृत महोत्सव एवं परिचय सम्मेलन की रूपरेखा रखी। संचालन आशीष नामदेव व ओमप्रकाश बघेरवाल ने किया। आभार गणेश नामदेव ने माना। सम्मेलन में ललित कुंजीवाल, दयाशंकर ब्रग, बाबूलाल नामदेव, सुशील नामदेव, रंजन पंवार आदि उपस्थित थे।