उज्जैन। संत रविदास जयंती पर सुबह 6 बजे पंचमपुरा स्थित संत रविदास मंदिर से प्रभात फेरी निकलेगी। रामघाट स्तित रविदास घाट पर शाम 4 बजे से भजन संध्याभ होगी। 7 बजे दीपोत्सव मनाया जाएगा। 2121 दीपों से महाआरती होगी एवं महा प्रसादी होगी। उक्त निर्णय सर्व रविदास समाज परिषद की बैठक में लिया गया। प्रदेश महासचिव रमेशचंद्र सुर्यवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने की उपस्थिति में परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई।