उज्जैन। भारतीय जैन संगठना एवं आईएनजीए हेल्थ फाउंडेशन चेहरे-जबड़े एवं मुंह की जन्मजात विकृतियों की जांच एवं निःशुल्क उपचार शिविर लगाएगा। भारतीय जैन संगठना की शहर अध्यक्ष मनीषा ओरा ने बताया कि डॉ सुष्मिता व्यास, डॉ तांया जैन, डॉ चिंमय चिंचोलीकर, डॉ पंकज टांक, साशा जैन, कल्पना सुराणा, ओम जैन, प्रफुल गादिया, मनीषा सुराणा आदि उपस्थित थे। सर्जन डॉ. सुष्मिता आर व्यास एवं विशेषज्ञ डॉ. तांया जैन की टीम ने चेहरे, जबड़े एवं मुंह की विकृतियों की निःशुल्क उपचार की सुविधा के बारे में बताया। शिविर में जरूरतमंद मरीजों का निःशुल्क उपचार परामर्श किया गया।