उज्जैन। समर्थ सेवा संस्था ने मूकबधिर स्कूल हामू खेड़ी पर संयोजक सुदेश नीमा के नेतृत्व में व अध्यक्ष श्याम महेश्वरी, सचिव विट्ठल नागर, कोषाध्यक्ष आनंद पुरोहित के मार्गदर्शन में खेल सामग्री भेंट की। संस्था के उपाध्यक्ष दीपक राजवानी ने बताया कि बच्चे भी खेल गतिविधियां कर सके इस उद्देश्य को लेकर खेल सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर सरोज अग्रवाल, अश्विन कासलीवाल, कैलाश मुंद्रड़ा, तरुण मित्तल, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी, ओम पाटीदार सहित कई पदाधिकारी गण मौजूद थे।