उज्जैन। गठिया, कमर दर्द, सायटिका एवं बढ़ती हुई उम्र के विभिन्न रोगों, नींद न आना, संतुलन की समस्या आदि रोगों के लिए गुरु नानक स्वास्थ सेवा 25 एवं 26 जनवरी को दो दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाएगा। यह शिविर प्रथम दिन गुरुद्वारा फ्री गंज में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा तथा द्वितीय दिन रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सहयोग से यूनिटी ऑफिस, रेलवे स्टेशन पोस्ट ऑफिस के पास दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा शिविर में डॉ राम अरोरा, डॉ. एमपी चतुर्वेदी, डॉ योगेंद्र तिवारी एवं डॉ देवेंद्र त्यागी आदि चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।