उज्जैन। जैन कवि संगम की काव्य गोष्ठी में अनिल पांचाल सेवक का अभिनंदन पत्र से सम्मान किया। मुख्य अतिथि राकेश चौरडिया थे एवं अध्यक्षता सुगनचंद जैन ने की। संगीता तल्लेरा एवं डॉ खुशबू बाफना ने सरस्वती वंदना की। कवि दिलीप जैन, राजेश जैन अजंता, डॉ चित्रा जैन, भारती जैन, डॉ खुशबू बाफना आदि मौजूद थी। संगीता तल्लेरा का प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सहसचिव बनने पर सम्मान किया। सुगनचंदन्द जैन ने सबका आभार माना।