उज्जैन। कोयला फाटक से निजातपुरा, कंठाल होते हुए गोपाल मंदिर मार्ग तक चौड़ीकरण किया जाएगा इसके लिए निगम ने मकानों की नपती करते हुए निशान लगाए। उक्त मार्ग 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। निशान लगाने के दौरान भवन अधिकारी दीपक शर्मा, उपयंत्री राजेंद्र रावत, योगिता तंवर, श्वेता सोनी एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।