उज्जैन। रामजन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगाँठ पर विश्व हिन्दू परिषदने कारसेवकों का सम्मान किया। 1990 एवं 1992 में कारसेवा के लिए अयोध्या पहुंचने वालो का सम्मान किया गया। ज़िलाध्यक्ष महेश तिवारी के अनुसार कारसेवक जीवनलाल दिसावल, विनायक लपालीकर, मदनलाल ललावत, हरिनारायण सोनी, राम भवालकर, दिलीप शर्मा, डॉ कमलेश फरकिया, डॉ रवि सौलंकी, किशोर खंडेलवाल, राधेश्याम त्रिपाठी, नरेंद्र सांखला आदि का रूद्राक्ष माला, दुपट्टा एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया। स्व. नारायणदास सोनी, स्व. रमेश शर्मा, स्व. बाबुलाल लवाका, स्व. दिनेश राव वैध को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वामी आनंद जीवन दास, स्वामी अवध प्रसाद दास, खगेंदर भार्गव, विनोद शर्मा, महेश तिवारी, अनिल कासलीवाल, मुकेश खंडेलवाल, लतारानी चौहान, अंजु रावल, ऋषभ कुशवाह, गोविंद आहूजा, दर्शन परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार महेश तिवारी ने माना। संचालन मुकेश खंडेलवाल ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *