उज्जैन। दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय ने जागरूकता एवं सहपंजियन किया। श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड, आभा कार्ड, आयुष्मान योजना कार्ड आदि का पंजियन किया। क्षेत्रीय निदेशालय ने ग्राम पंचायत चकरावदा, कलियादेह, सोडंग, मालीखेडी, करोहन, तालोद आदि ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम किए। समापन 23 जनवरी को ग्राम गोयला बुजुर्ग में होगा।