उज्जैन। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले ने वार्ड 53 में स्थित विवाह समारोह के दौरान गार्डन में झूठन डालकर गंदगी करने व गार्डन के आसपास सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते हुए गंदगी करने पर 10 हजार रु. का जुर्माना किया। चालानी कार्रवाई में स्वास्थ्य निरीक्षक अजय दावरे, मेट अर्जुन दावरे, सिद्धार्थ शामिल थे।