उज्जैन। निगम के पीएचई विभाग ने वार्ड वार शिविर लगाए हैं। महापौर मुकेश टटवाल ने संत नगर स्थित शिविर में पहुंचकर स्वयं के निवास विद्या नगर का बकाया जलकर जमा कराया। समस्त शहरवासियों से भी अपील की है कि अपना बकाया जलकर जमा करें। इस दौरान जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा उपस्थित थे।