उज्जैन। शिवसेना (शिंदे) के पितृपुरूष बालासाहेब ठाकरे की जयंती 23 जनवरी को सुबह 10 बजे ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में पंचामृत अभिषेक होगा। शाम 6 बजे टाव पर मंचीय कार्यक्रम होगा। सांसद अनिल फिरोजिया, मुख्यमंत्री के अग्रज नारायण यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड़ का सम्मान होगा। जिला प्रमुख सुरेश प्रजापति के अनुसार शिवसेना प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, प्रदेश सचिव दिनेश प्रजापति उपस्थित रहेंगे। शिवसैनिकों व हिंदरक्षकों से सम्मिलित होने का आग्रह शिवसेना ने किया है।