उज्जैन। सनातन धर्म संस्कार जन कल्याण समिति के संगठन का विस्तार किया व कल्पना पटवा को महासचिव बनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज रावत, उपाध्यक्ष निहारिका शर्मा, अर्चना शर्मा, प्रखर जोशी उपस्थित थे। कल्पना पटवा का मीनू जैन, उषा कंठालिया, मंजू जैन, कांता रानी, ज्योति शर्मा आदि ने अभिनंदन किया।