उज्जैन। अमर शहीद हेमू कॉलोनी विचार मंच एवं सिंधु जागृत समाज, सिंधु महिला विंग ने शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस मनाया। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। हेमू कॉलोनी उद्यान में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अमर शहीद हेमू कॉलोनी ने 19 साल की उम्र में स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हेमू कालाणी सहित अन्य क्रांतिकारियों के अथक प्रयासों से गुलामी का काल खत्म हुआ। विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, जोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर, पार्षद कैलाश प्रजापत, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र खत्री, महामंत्री जितेंद्र कृपलानी, पार्षद दिव्या बलवानी, वरिष्ठ नेता रूप पमनानीआदि मौजूद थे।