उज्जैन। चल समारोह के साथ जगत गुरु रामानंदाचार्य जयंती एवं पटिया वाले बाबा सरकार का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया। जानकी रमण समिति ने रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव एवं अनंत श्री विभूषित पूज्य गुरुदेव पटिया वाले बाबा सरकार का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया। क्षीरसागर से चल समारोह निकाला।