उज्जैन। खंडेलवाल मित्र परिषद के सदस्यों का मिलन समारोह हुआ। परिषद के संरक्षक सत्यनारायण नाटाणी, अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष सिधेश्वर दास, सचिव महेश बडेरा, कोषाध्यक्ष गोपाल पाटोदिया, सह सचिव अजय जसोरिया एवं संयोजक गण नारायण बडेरा व रवि नाटाणी ने द्वीप प्रज्वलित किया। अध्यक्षीय उदबोधन धर्मेंद्र गुप्ता ने दिया। इस दौरान अगले माह स्वास्थ शिविर की सहमति हुई। दवाइयों पर विशेष डिस्काउंट देने की घोषणा की गई। परिषद द्वारा प्रतिभावान छात्रों की उच्च शिक्षा एवं केरियर गाइडेंस के लिए भी चर्चा की गई। प्रो. डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि अपने बच्चों की शिक्षा के दौरान हमे किस तरह के स्कूल और कॉलेज का चयन करना चाहिए। पर्यटन टूर प्रभारी अजय तंबोलिया ने श्री रामजन्म भूमि अयोध्या दर्शन टूर की जानकारी दी। सदस्यों ने हाऊजी का भी आनंद लिया। डॉ अजय गुप्ता, श्याम एस झालानी, मोहन मुकुल, आमोद झालानी, दिलीप गुप्ता, बीके बुसर आदि सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे। संचालन अजय जसोरिया ने किया। आभार महेश बडेरा ने माना।