उज्जैन। अंबोदिया सोसायटी के 7 गांव के किसानों ने मंडी में जिला सरकारी बैंक अधिकारी को घेरा। अंबोदिया सोसायटी में आने वाले 7 गांव के किसान इन दिनों वसूली के नोटिस मिलने से परेशान है। इन लोगों का कहना है कि लगभग 8 साल से यह सोसाइटी बंद है लेकिन अचानक समिति ने वसूली के नोटिस जारी कर दिए हैं। एक सप्ताह में दी गई राशि भरना है। लगभग 5 सौ किसानों को नोटिस से हड़कंप है। नोटिस में मूल के साथ ही ब्याज राशि भी वसूली जा रही है। जिन किसानों को समिति का 1 लाख रुपया भरना था उनसे 2 लाख तक वसूले जा रहे हैं। किसान अशोक जाट ने बताया कि पिछले 8साल से अंबोदिया सोसायटी बंद है। इस समिति के किसान फसलों के बीमा और खाद बीज के लिए परेशान हो रहे हैं। अंबोदिया सोसायटी के जिम्मेदारों ने किसानों को वसूली नोटिस जारी कर दिए हैं। नोटिस भेजने के दौरान काफी अनियमितता हुई है।