उज्जैन। मालवीय समाज विकास संगठन समिति की बैठक धर्मशाला में हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार एवं पूर्व अध्यक्ष चंदन मालवीय और समाज जनों की सहमति से लखन परमार को भैरवगढ़ मालवीय बलाई समाज धर्मशाला का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष हजारीलाल मालवीय, विजय परमार मामा, शिव चौहान, राजकुमार पटेल, माखन मालवीय,सत्तू मालवीय, महेश मालवीय बाबा आदि मौजूद थे।