उज्जैन। काव्य गोष्ठी में गजलों और मुक्तक से समा बांधा। क्रांतिकारी चंद्र शेखर आज़ाद की याद में व शेखर जैन की अध्यक्षता में 27 फरवरी को होने वाले कवि सम्मेलन की रूपरेखा और व्यवस्था पर विचार विमर्श हुआ बैठक में तय हुआ कि आज़ाद की स्मृति में कविता लेखन प्रतियोगिता की जाएगी। सुभाष गौड़ ने सर्दी के मौसम पर दोहे सुनाए। सुगन चंद जैन ने बेटियों पर कविता पढ़ी । डॉ अजय कीर्ति जैन ने क्षणिकाएं प्रस्तुत की। हरदीप दायले ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर क्रांति गीत प्रस्तुत किया। रमेश मंदौरिया ‘मयंक’ व सुनील गाईड ने रचना पढ़ी। संचालक डॉ अप्रतुल शुक्ला ने किया।