उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय ने राहगीरी में ड्रोन की कार्य प्रणाली और इसके अनुप्रयोगों पर प्रदर्शन किया। विक्रम ने अत्याधुनिक तकनीकी पाठ्यक्रमों की उपलब्धता के लिए ड्रोन पायलट ट्रेनिंग सहित कई पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। राहगीरी के अवसर पर ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया। ड्रोन पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी देने के लिए डॉ. अंजलि उपाध्याय और डॉ. शिवी भसीन ने संबोधित किया। इस अवसर पर ड्रोन लैब से जुड़े अमित लाल और धर्मेश ने ड्रोन की कार्य प्रणाली और उसके विभिन्न उपयोग क्षेत्रों को समझाया। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने ड्रोन पायलट ट्रेनिंग की उपयोगिता और इसके माध्यम से मिलने वाले रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नगर निगम सभापति कलावती यादव और भाजपा शहर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया।