उज्जैन। चामुंडा माता चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई। महाराणा प्रताप का जन्म 5 मई 1540 को हुआ था। उनकी 427 वीं पुण्यतिथि 19 जनवरी 25 को मनाई। इस अवसर पर अभा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयालसिंह, शहर अध्यक्ष अभिषेकसिंह बैस ,युवाविंग के शहर अध्यक्षआनंदसिंह खींची एवं मलखानसिंह दिखित, अनिलसिंह राजपूत, राजेशसिंह दिखित, प्रदीपसिंह तोमर, गजराजसिंह तोमर, मनोजसिंह तवर, शरदसिंह चौहान आदि उपस्थित थे ।