उज्जैन | नईपेठ स्थित प्रसिद्ध गजलक्ष्मी मंदिर में संगीतमय भागवत कथाहो रही है। कथा भागवताचार्य पं. सुधीर पंड्या के श्रीमुख से रोज दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। मंदिर की मंडली ने बताया शोभायात्रा द्वारकाधीश गोपाल मंदिर से गजलक्ष्मी मंदिर कथा स्थल तक निकली। 20 जनवरी को नारद कथा, परीक्षित जन्म, 21 जनवरी को शुकदेव आगमन, सती चरित्र व ध्रुव चरित्र, 22 जनवरी नृसिंह अवतार, प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र उद्धार, वामनावतार, रामावतार, श्रीकृष्ण जन्म (नंदोत्सव), 23 जनवरी श्रीकृष्ण बाललीला, माखन चोरी लीला, गोवर्धन पूजा, अन्नकूट, 24 जनवरी को छठे दिन कंस उद्धार, रुक्मणी मंगल का प्रसंग सुनाया जाएगा। कथा विश्राम 25 जनवरी को सुदामा चरित्र के साथ होगा। पूरे सप्ताह आरती के बाद प्रसाद बंटेगा।