उज्जैन। शिरसागर स्टेडियम पर पार्षद ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट में लिए पूरे मध्यप्रदेश से 32 टीम उज्जैन पहुंची है। पार्षद छोटेलाल मंडलोई एवं दुर्गेश माली ने बताया कि 11 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की। मुख्य अतिथि महापौर मुकेश टटवाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी एवं नेता प्रतिपक्ष रवि राय उपस्थित थे। 32 टीमों में से जीतने वाली 4 टीमों को नगद पुरस्कार देंगे। टूर्नामेंट संस्था ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर अजय राठौर, शिव लश्करी, अभिषेक लाला, पार्षद परमानंद मालवीय आदि लोग उपस्थित थे।