उज्जैन। गीतकार एवं कवयित्री सीमा देवेंद्र की मालवी कृति मन का मोती का लोकार्पण प्रेस क्लब में शाम 4.30 बजे किया जाएगा। लेखक संघ सचिव डॉ. हरीशकुमार सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ. मोहन गुप्त होंगे। सारस्वत अतिथि प्रो. बालकृष्ण शर्मा होंगे। अध्यक्षता प्रो. हरिमोहन बुधौलिया करेंगे। प्रमुख वक्ता डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, विशेष अतिथि प्रो. शिव चौरसिया, विशिष्ट अतिथि डॉ. श्रीकृष्ण जोशी और विनोद नागर भोपाल होंगे। सूत्र संयोजन डॉ. पांखुरी वक्त जोशी करेंगी।