उज्जैन। हेमू कालानी विचार मंच 21 जनवरी को सुबह 9 बजे प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करेगा। मंच के संयोजक सुनील नवलानी ने बताया कि 21 जनवरी को अमर शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम होगा। शहीद हेमु कालानी विचार मंच 20 जनवरी को महाकाल मार्ग अपंग आश्रम में शहीद की याद में आश्रित जनों को दूध-फल-ब्रेड देगा।