उज्जैन। एक अच्छी नौकरी का सपना लिए सैकड़ों विद्यार्थी शुक्रवार को भारतीय ज्ञानपीठपरिसर पहुंचे। यहां प्लेसमेंट के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 2023 और 2024 बैच के पासआउट ग्रेजुएट्स का रजिस्ट्रेशन किया। अपनी कंपनी के लिए बेहतर केंडिडेट चुने। कैंपस में हिस्सा लेने के लिए उज्जैन, इंदौर, भोपाल, रायपुर, सिहोर, नृसिंहगढ़, नीमच, शाजापुर जिलों से 250 से अधिक विद्यार्थी आए। टीसीएस ने प्री प्लेसमेंट सेशन भी किया, जिसमें 3 सौ से अधिक विद्यार्थियों को जॉब करियर को लेकर मार्गदर्शन दिया। ओपन कैंपस वॉक-इन ड्राइव में संस्था डायरेक्टर अमृता कृलश्रेष्ठ का विशेष सहयोग रहा। डॉ. नीलम महाडिक, जयनीत बग्गा, अनिता गोयल, रिंकू प्रसाद, योगिता मेहता, दीपमाला मंडल, स्वाति द्विवेदी, वर्षा पाल, वंदना चावड़ा आदि एवं स्टाफ उपस्थित था।