उज्जैन। उल्लास नवभारत साक्षरता में अक्षर पोथी पुस्तक का सहयोग रोटरी क्लब ने किया। ज़िले के सभी असाक्षर को साक्षरता के अभियान में अब आगामी परीक्षाओं में सम्मिलित परीक्षार्थी इस पुस्तक से लाभान्वित होंगे। उक्त विचार जिला पंचायत सीईओ जयती सिंह ने रोटरी क्लब द्वारा 1050 अक्षर पोथी दिए जाने के अवसर पर व्यक्त किए। अशोक त्रिपाठी ने ज़िले से आए हुए ब्लॉक साक्षरता समंवयक, जनशिक्षा केंद्र साक्षरता सह समंवयक को संबोधित किया। अक्षर पोथी को प्रत्येक केंद्र तक पहुंचाने के निर्देश दिए। रोटरी क्लबअध्यक्ष ईश्वर चंद्र दुबे मौजूद थे। रविप्रकाश लंगर की विशेष भूमिका रही। संकल्प के तहत 23 जिलों में 15 हजार पुस्तकेंबांटी जा रही है। मीटिंग में फ़रवरी में होने वाली एनआईओएस परीक्षा के लिए रोटरी क्लब द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर जवाहर जैन भी उपस्थित थे।