उज्जैन। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर वार्ड 20 स्थित ओसवाल जैन धर्मशाला एवं वार्ड 51 विजयवर्गीय धर्मशाला पर लगाए गए। वार्ड 51 में निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर सामाजिक सरोकार के कार्यों को जनता से सीधे प्रत्यक्ष रूप से जोड़ता है। सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना ही इन शिविरों का लक्ष्य है। इसी प्रकार वार्ड 20 में शिविर पार्षद एवं एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में लगा। शिविर में योजनाओं के लाभ एवं नामांतरण के स्वीकृति पत्र बांटे गए। इस अवसर पर परेश कुलकर्णी, अजय तिवारी, मुकेश यादव, जगदीश पांचाल, उपायुक्त आरती खेडेकर, सर्वश्री हितेश नागदेव, पवन पांडे, राजकुमार बंसीवाल, मुकेश शर्मा, सुनील विजयवर्गीय, सचिन गौसर, प्रतीक्षा षर्मा एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।