उज्जैन। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया।सिंधी कॉलोनी से ओटले को जेसीबी से तोड़ा व गुमटी केअवैध हिस्से काटे। कार्रवाई सहायक आयुक्त प्रदीप सेन के निर्देश अनुसार गैंग प्रभारी योगेश गोडाले एवं रिमूवल गैंग ने की। गैंग प्रभारी मोनू थनवार एवं मनीष बाली ने जोन में हरसिद्धि पाल से शेर चौराहा, चार धाम मार्ग एवं दौलतगंज सब्जी मंडी, गोकुल चौराहे से अवैध ठेले एवं अतिक्रमण हटाया।