उज्जैन। कालिदास कन्या महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. सविता भारल का असायमिक निधन हो गया। उनके योगदान को शिक्षा जगत में हमेशा याद रखा जाएगा। डॉ. सविता भारल श्री सीएल भारल की पुत्रवधू और डॉ. शैलेंद्र भारल की धर्मपत्नी थीं। उनके अचानक चले जाने से शिक्षा जगत में गहरा शोक व्याप्त है।