उज्जैन। जिले के कर्मचारियों ने लंबित माँगो के निराकरण के लिए मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर रैली निकाली। प्रशासनिक संकुल भवन पर प्रर्दशन कर कलेक्टर के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया। संयुक्त मोर्चा के संयोजक देवेंद्र व्यास ने बताया कि शासन का ध्यान आकृष्ठ करते आ रहे है, किंतु शासन की ओर से संवादहीनता की स्थिति है, इस कारण कर्मचारी वर्ग में असंतोष है। अगले चरण में 24 जनवरी को आक्रोश वाहन रेली निकाल कर विधायक एंव सांसद के कार्यालय पर ज्ञापन सौपेंगे। 7 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना देंगे। 16 फरवरी को अंबेडकर पार्क भोपाल में प्रांतव्यापी धरना प्रर्दशन करेंगे।