उज्जैन। कायाकल्प 2.0 में निगम द्वारा वार्ड 8 ग्यास के बाड़े क्षेत्र में 19 लाख की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन पार्षद गजेंद्र हिरवे ने किया। इस अवसर पर जितेंद्र भाटी, प्रीतम मालवीय, मुकेश मकवाना, विशाल मालवीय, मधु सोनी, कविता राठोर, छवि कदम, संतोष देवड़ा एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।