उज्जैन। रतन टाटा राष्ट्रीय नेशनल आइकन अवार्ड राजेंद्र शाह को मिलेगा। यह सम्मान इंडिया विजनरी लीडर्स समिट में देंगे।
समाजसेवी दीपक राजवानी ने बताया कि शाह पूर्व में कोऑर्डिनेटर लायंस ऑफ़ भारत विकास परिषद अवंतिका शाखा के अध्यक्ष, वल्लभ वैष्णव मंडल के अध्यक्ष, संत सत्कार समिति के उपाध्यक्ष व चामुंडा माता मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं।