उज्जैन। गढ़कालिका स्थित दादा गुरु मत्स्येंद्रनाथ समाधि पर मकर संक्रांति पर योगी बाबा बमबम नाथ सेवा समिति ने सुंदरकांड एवं भंडारा किया। कार्यक्रम का समापन हुआ। मंदिर पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। मुख्य अतिथि पीर योगी रामनाथ, राजेश गुरु उपस्थित थे। इस मौके पर विशेष रूप से योगी महावीर नाथ, मत्स्येंद्रनाथ समाधि के शासकीय पुजारी अनुराग शुक्ला, शुभम गुरु, अचल नाथ, निकी टॉकआदि भक्तगण मौजूद थे।