उज्जैन। पंजाबी खत्री अरोडवंशी समाज ने लोहड़ी मनाई। बुजुर्गों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। संजय अग्रवाल का भी स्वागत किया गया। समाज के सरंक्षक जगदीश हुरिया, ओम खत्री, कुलभूषण जुनेजा, अश्विन नरूला, अध्यक्ष अजय जुल्का आदि पंजाबी महिला विकास समिति अध्यक्ष शालीनी नारंग, पूनम जुल्का, कामिनी जुनेजा, हंसा नरूला, मीना खुल्लर, विपुल सहगल व समाज के सदस्यों ने भाग लिया। संचालन स्वाति कालरा, डिंपल कालरा ने किया।