उज्जैन। अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम की सेवा अत्यंत ही कठिन, सराहनीय, अद्धितीय एवं विलक्षण है। सुधीर भाई गोयल का अप्रतिम सामाजिक योगदान की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उक्त विचार ग्रुप कैप्टन विष्णु दत्त शर्मा ने व्यक्त किए। दत्त ने आश्रम में निवासरत 11सौ से अधिक बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से मुलाकात की। उन्होने कहा कि हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट बताती है कि आश्रम के आत्मीय वातावरण है। इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम द्वारा 11हजार रूपये का योगदान दिया। शर्मा का तिलक, मालवी पगड़ी एवं दुपट्टा औढ़ाकर सम्मान किया।