उज्जैन। विकास प्राधिकरण ने सिंहस्थ 2028 को लेकर पक्की स्थाई योजना बनाई है। खिलचीपुर क्षेत्र में किसानों ने मुख्य अधिकारी विकास प्राधिकरण के नाम पत्र देकर आपत्ति दर्ज कराई है। प्राधिकरण पहुंचे किसानों ने कहा कि स्थाई पक्की योजना किसानों के हित में नहीं है। किसानों का कहना है कि सिंहस्थ अच्छा हो लेकिन इसमें किसानों को कोई नुकसान न हो। सिंहस्थ किसान संघर्ष समिति के बैनर तले प्राधिकरण पहुंचे खिलचीपुर क्षेत्र के किसानों ने कहा कि जो सूचना अखबार के माध्यम से हमें दी है हम किसान इस योजना से सहमत नहीं है।