उज्जैन। मुनि प्रमाण सागर ससंघ का मंगल प्रवेश होगा। इस संदर्भ मे सकल दिगंबर जैन समाजकी बैठक हुई। समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि इस बैठक मे दिनेश जैन, कमल बड़जात्या, संजय जैन को संयोजक मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सभी मंदिरो के अध्यक्ष, ट्रस्टी, समाजिक संसद के अध्यक्ष, मुनि संघ सेवा समिति के अध्यक्ष,सोशल ग्रुपो के अध्यक्ष व अन्य दिगंबर जैन संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुनि श्रीससंघ का मंगल प्रवेश संभवत:17 जनवरी कोमहावीर तपोभूमि में शाम को होने की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण तैयारी की जा रही है।