उज्जैन। निरंकारी मिशन ने संत भक्तों की स्मृति में देशव्यापी भक्ति पर्व मनाया। पंवासा मक्सी रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर सत्संग हुआ। रतलाम से आए युवा निरंकारी प्रचारक संत ने कहा कि भक्ति परमात्मा के तत्व को जानकर ही सार्थक रूप ले सकती है। मीडिया सहायक विनोद गज्जर एवं मुखी त्रिलोक बेलानी ने बताया कि मुख्य आयोजन हरियाणा के समालखा स्थित निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर सतगुरु माता सुदीक्षा एवं निरंकारी राजपिता रमितजी के सान्निध्य में हुआ।