उज्जैन। समर्थ सेवा संस्था एवं सशक्त समर्थ विकलांग समिति ने मकर संक्रोति पर विभिन्न खेल कूद एवं महाप्रसादी की। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि संस्था के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल, अतिथि इकबालसिंह गांधी, प्रकाश चित्तौड़ा थे। अश्विन कासलीवाल, उमेश सेंगर, नीरज सिंह आदि का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुकबधिर स्कूल की बच्चियों ने नृत्य किया। संस्था की जानकारी सचिव विट्ठल नागर ने दी। अतिथियों का स्वागत सरोज अग्रवाल, राजेंद्र शाह, जयेश श्राफ, ओम पाटीदार, सुदेश नीमा आदि ने किया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल व इकबालसिंह गांधी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों को अभिनंदन पत्र भेंट किया। दिव्यांगजन विक्रम चंद्रवंशी, बाबूलाल रायकवार, हीरालाल परमानंद आदि उपस्थित थे। संचालन सहसचिव आनंद पुरोहित ने किया। आभार रामेश्वर नागर ने माना।