उज्जैन। आईटी और बिजनेस प्रोसेसिंग सेवा प्रदाता टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने वॉक-इन ड्राइव 17 जनवरी सुबह 9 बजे से किया है। यह ड्राइव युवाओं के करियर में नए अवसरों का द्वार खोलेगा। वॉक-इन ड्राइव के लिए पात्रता मापदंड – 2023 और 2024 बैच के समस्त पासआउट ग्रेजुएट्स ओपन कैंपस वॉक-इन ड्राइव में शामिल हो सकते हैं।