उज्जैन। पूर्व सैनिक कल्याण संगठन एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ने 9वें पूर्व सैनिक दिवस पर बलिदानी सैनिकों के माता-पिता, वीर नारियों और बहादुर पूर्व सैनिकों का किया सम्मान किया। अध्यक्षता ग्रुप कैप्टन विष्णुदत्त शर्मा ने की। अध्यक्ष सूबेदार कमल सोनी ने उद्बोधन दिया। कर्नल प्रदीप सिंह, मेजर कविता चौधरी सेवा निवृत, लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत व सूबेदार मेजर नेत्र सिंह विशिष्ठ अतिथि रहे। संचालन मुकेश कुमार मोयल ने किया।