उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी दल ने रेड क्रॉस सोसाइटी के द यूथ सस्टेनेबल इंटरप्रेनरशिप समिट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं के लिए द यूथ सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट की। विक्रम विश्वविद्यालय के दल ने भी अपना स्टार्ट-अप आइडिया प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों युगांक सिंह, मृत्युंजय बडोले, मानसी सियाराम, अहाना चक्रवर्ती, योजना राहंगिले ने अपने स्टार्ट-अप प्लान निर्मल निर्माण की प्रस्तुति दी। दल को मंगू भाई पटेल ने 11 हजार रु. का नगद पुरस्कार दिया। विश्वविद्यालय के बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर प्रभारी प्रो. उमेश कुमार सिंह एवं विद्यार्थियों को मार्गदर्शक डॉ. शिवी भसीन ने दिया। उन्होंने बताया कि महाकाल मंदिर के फूलों के साथ बाइंडर का उपयोग कर विभिन्न प्रकार के उत्पाद निर्मित किए गए हैं। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.अर्पण भारद्वाज ने विद्यार्थियों को बधाई दी। इस उपलब्धि पर डॉ. अनिल शर्मा, प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं विद्यार्थी संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा ने विद्यार्थियों को बधाई दी।